सफेद बालों को इन घरेलू नुस्खों से करें काला, डाई बनाने का जानें तरीका

लंबे घने काले बाल हम सभी को पसंद होते हैं। इसलिए कई सारे लोग इन्हें पार्लर जाकर कलर करवाते हैं, तो कुछ ऐसे होते हैं, जो बालों को बाजार में मिलने वाली डाई से काला करते हैं। लेकिन कई बार इन डाई को लगाने से स्किन से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं। साथ ही, त्वचा पर काले-काले निशान पड़ने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप बाजार से खरीदकर नहीं, बल्कि घर पर नेचुरल डाई को बनाएं। मेरी सासू मां अपने बालों के लिए घर पर रखी चीजों से डाई तैयार करती हैं। इसलिए उनके बाल ज्यादा समय के लिए काले रहते हैं। साथ ही, उन्हें स्किन से जुड़ी समस्याएं भी नहीं होती हैं।

प्याज के छिलके
बादाम-10
देसी घी-1 चम्मच
नारियल का तेल- 2 से 3 चम्मच

हेयर डाई बनाने का तरीका

  • इसके लिए आपको पहले प्याज के छिलकों को अच्छे से छील लेना है।
  • फिर इसे एक पैन में डालना है। इसमें आपका बादाम भी मिक्स करना है।
  • जब यह अच्छे से काले हो जाएं तो इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
  • इसके बाद इसे मिक्सी के जार में डालें।
  • जब इसका चूरा बन जाए तो इसे छलनी से छान लें।
  • अब इसमें आप देसी घी और कोकोनट ऑयल के साथ मिक्स करें।
  • इस तरीके से आपकी हेयर डाई तैयार हो जाएगी।

इस तरह लगाएं डाई

  • इसे लगाने के लिए कंघे की मदद से बालों को पार्टिशन में बांट लेना है।
  • अब इसे एक ब्रश की मदद से सफेद बालों पर इसे लगाएं।
  • इसे लगाकर आपको 30 मिनट तक लगाए रखना है।
  • फिर बालों को पानी से साफ करना है।
  • इसे धोने के लिए आपको शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना है। अगले दिन शैंपू से बाल साफ करें। इससे आपके बाल काले नजर आएंगे।

घर पर बनी हेयर डाई के फायदे

  • घर पर बनी यह हेयर डाई नेचुरल चीजों से बनाई गई है। इसलिए ये आपके बालों के स्कैल्प को नुकसान नहीं पहुंचाएगी।
  • बालों में लगे इस डाई से आपको किसी तरह की स्किन से जुड़ी समस्या नहीं होगी।
  • इसे बनाने के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। घर पर रखी चीजों से इसे बनाया गया है।
  • इसमें इस्तेमाल होने वाला घी और नारियल का तेल बालों के लिए अच्छा होता है। इसलिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

आप भी इस हेयर डाई को लगा सकती हैं। मेरी सासु मां का नुस्खा मुझे अच्छा लगा। इसलिए आपके साथ शेयर किया। आप भी इसे ट्राई करके जरूर बताइएगा कि आपके बालों का रंग काला हुआ या नहीं।

Disclaimer:-
All information is provided on an as-is basis. The information, facts or opinions. appearing in the article do not reflect the views Our and Natural Hill Organic does not assume any responsibility or liability for the same.

Related Articles

पिप्पली के नियमित सेवन से दूर होता है गठिया का दर्द और पेट की सूजन

पिप्पली, जिसे वैज्ञानिक रूप से पाइपर लोंगम के नाम से जाना जाता है, यह एक मसाला है जो आयुर्वेद और सिद्ध चिकित्सा सहित भारत की प्राचीन चिकित्सा परंपराओं में गहराई से मौजूद है। इसे अक्सर “मसालों का राजा” माना जाता है, जो ढेर सारे स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। अपने शक्तिशाली औषधीय गुणों से लेकर […]
Read more

Best 3 Herbal Product for Hair

Amla, Reetha and Sikakai is most popular and Best 3 Herbal Product for Hair
Read more

शाम को टहलते हैं तो 5 बातों का रखें ख्‍याल, तेजी से घट सकता है वजन, महीनेभर में दिखेंगे स्लिम-ट्रिम

अधिकतर लोग हेल्दी रहने के लिए टहलना पसंद करते हैं. कुछ लोग सुबह वॉक करते हैं तो कुछ शाम में. यदि आपका वजन बढ़ रहा है तो आप प्रतिदिन टहल कर भी इसे कंट्रोल में रख सकते हैं. क्या आप जानते हैं कि सही तरीके से ईवनिंग वॉक करने से वजन कम किया जा सकता […]
Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
ENQUIRY
close slider

    ENQUIRY




    ×

      ENQUIRY