हड्डियों के बीच में जमे यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देंगे ये देशी नुस्खे, जोड़ों का दर्द हो जाएगा छूमंतर

डीएनए हिंदी: यूरिक एसिड की समस्या धीरे धीरे ज्यादा उम्र से लेकर छोटे उम्र के लोगों को भी शिकार बना रहा है. इसकी एक वजह म्यूरिन युक्त चीजों का ज्यादा सेवन करना भी है, जिसकी वजह से किडनी इन्हें फिल्टर नहीं कर पाती और यह बची गंदगी यूरिक ​एसिड का रूप ले लेती है. यूरिक एसिड (Uric Acid ) जोड़ों में जमा होकर दर्द बनाता है. साथ ही इसकी अधिक मात्रा गाउट जैसी बीमारी बना देती है.अगर आपका भी यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है तो कुछ आयुर्वेदिक उपाय अपनाकर इसे कंट्रोल ही नहीं बाहर निकाला जा सकता है. आइए जानते हैं यूरिक एसिड बनने की बडऋी वजह

 

यूरिक एसिड बढ़ने की हैं ये वजह 
यूरिक एसिड बढ़ने की सबसे बड़ी वजह अधिक प्रोटीन वाले भोजन सेवन करना. साथ ही वर्कआउट नहीं करना भी है. इसके साथ अधिक प्यूरीन वाली चीजों को खाने से भी यह समस्या तेजी से बढ़ जाती है. यह किडनी को भी प्रभावित कर देती है.

यूरिक एसिड को कम करने के ये हैं आयुर्वेदिक उपाय

गिलोय

गिलोय औषधीय गुणों से भरपूर जड़ी बूटियों में से एक हैं. यह जोड़ों में जमा यूरिक एसिड का दुश्मन होता है. इसका सेवन करने के लिए गिलोय को रात भर पानी में भिगोकर रख दें. सुबह इसे एक गिलास पानी में अच्छे से उबालें. इसके बाद छानकर पानी को पी लें. इसे जोड़ों का दर्द भी ठीक हो जाएगा. ​

माइग्रेन के दर्द से फट रहा है सिर तो इन तीन आयुर्वेदिक हर्ब्स का करें इस्तेमाल, बिना दवा मिल जाएगा आराम

काली किशमिश भी लाभदायक  

यूरिक एसिड से बनने वाले दर्द और जोड़ों के जाम करने की स्थिति में काली किशमिश रामबाण इलाज है. 10 से 12 काली किशमिश रात में पानी में भिगोकर रख दें. इसके बाद सुबह उठते ही किशमिश के साथ ही इसका पी लें. इस से जोड़ों में जमा यूरिक एसिड साफ हो जाएगा.

सौंठ और हल्दी 

यूरिक एसिड का दर्द बढ़ने परी किचन में रखी सौंठ और हल्दी भी लाभकारी है. सौंठ और हल्दी के उपाउर को सूखी अदरक के साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इसे जोड़ों में दर्द वाली जगह पर लगाएं. इसे जोड़ों में जमा यूरिक एसिड साफ हो जाएगा.

 

ये हैं यूरिक एसिड के लक्षण

यूरिक एसिड के लक्षणों में मुख्य रूप से उंगलियों में सूजन आना, जोड़ों में दर्द, हाथ पैरो की उंगलियों में चुभन और दर्द, जल्दी थकान महसूस होना और उठने बैठने में भी दिक्कत होना है. इन लक्षणों को दिखते ही डॉक्टर से परामर्श लें. इसके साथ ही आयुर्वेदिक उपाय से इसे होने वाले दर्द और सूजन से राहत पा सकते हैं.

 

Related Articles

शरीर में कैल्शियम की कमी होने पर करें इन 5 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का सेवन, हड्डियां बनेंगी मजबूत

What Herbs Are High in Calcium: अच्छे स्वास्थ्य के लिए शरीर में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम का होना बहुत जरूरी होता है। कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाता है, उन्हें कमजोर होने से बचाता है। इसके अलावा कैल्शियम दांतों के लिए भी जरूरी होता है। कैल्शियम हड्डियों के कमजोर होने और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों को रोकने […]
Read more

बालों की समस्या का समाधान

How to make Henna hair pack for naturally black hair: हिना या मेहंदी एक प्राकृतिक हेयर डाई (Hair Dye) है, जिसका इस्तेमाल सदियों से बालों और त्वचा को रंगने के लिए किया जाता रहा है. हिना को आम तौर पर लाल रंग बनाने के लिए किया जाता है, लेकिन भारत में इसका इस्तेमाल सफेद बालों […]
Read more

पिप्पली के नियमित सेवन से दूर होता है गठिया का दर्द और पेट की सूजन

पिप्पली, जिसे वैज्ञानिक रूप से पाइपर लोंगम के नाम से जाना जाता है, यह एक मसाला है जो आयुर्वेद और सिद्ध चिकित्सा सहित भारत की प्राचीन चिकित्सा परंपराओं में गहराई से मौजूद है। इसे अक्सर “मसालों का राजा” माना जाता है, जो ढेर सारे स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। अपने शक्तिशाली औषधीय गुणों से लेकर […]
Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
ENQUIRY
close slider

    ENQUIRY




    ×

      ENQUIRY